उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर ट्रेन हादसे पर बोले जिलाधिकारी, यात्रियों को दी जा रही है हर सम्भव मदद - kanpur dm latest news

जनपद के रूमा रेलवे स्टेशन के नजदीक पूर्वा एक्सप्रेस डीरेल हो गई, जिससे ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन हादसे की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में डायल 100 और एम्बुलेंस ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया.

विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी

By

Published : Apr 20, 2019, 6:12 AM IST

कानपुर :हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात करीब एक बजे तेज धमाके के साथ डीरेल हो गई, जिससे 11 डिब्बे रेलवे की पटरी से उतर गए. देखते ही देखते पेंट्री कार समेत एसी कोच के 4 डिब्बे पलट गए, जिसमे दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

जानकारी देते जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत
राहत और बचाव कार्य जारी
  • सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल और हेल्थ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.
  • रेल हादसे की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में डायल 100 और एम्बुलेंस ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया.
  • देर रात जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी 30 एंबुलेंस दमकल कर्मी तीन दर्जन से ज्यादा डायल 100 और आसपास के सभी थानों की फोर्स दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई
  • राहत और बचाव कार्य के लिए इलाहाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम अपने सीनियर अधिकारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

यहां जितने भी डिब्बे थे, सभी को चेक कर लिया गया है. घायलों को जिला अस्पताल और मान्यवर कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. अभी हमारा पूरा ध्यान हताहतों की सहायता करना है. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

-विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details