कानपुर:जिले के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. वहीं कोरोना वारियर्स इसके बावजूद अपने कामों में लगे हुए हैं. मीडिया भी इस संक्रमण में पूरी सावधानी के साथ अपना काम कर रही है. कोविड-19 की इस जंग में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का एक अहम रोल है. जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया जगत कोरोना वायरस के रूप में एक फ्रंटलाइन वर्कर है, जो जनता और प्रशासन के बीच में समन्वय की बहुत बड़ी कड़ी साबित हो रहा है.
डीएम ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान है. वह भी एक कोरोना वारियर्स है, जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं. मीडिया की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार प्रशासन और जनता के बीच में समन्वय बनाकर पत्रकार बड़े ही अच्छे तरीके से अपना रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं.