उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना की जंग में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अहम रोल: कानपुर डीएम

By

Published : Apr 18, 2020, 1:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी के चलते पत्रकार जिस तरह से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं, वह बेहद सराहनीय है.

कानपुर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी.
कानपुर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी.

कानपुर:जिले के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. वहीं कोरोना वारियर्स इसके बावजूद अपने कामों में लगे हुए हैं. मीडिया भी इस संक्रमण में पूरी सावधानी के साथ अपना काम कर रही है. कोविड-19 की इस जंग में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का एक अहम रोल है. जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया जगत कोरोना वायरस के रूप में एक फ्रंटलाइन वर्कर है, जो जनता और प्रशासन के बीच में समन्वय की बहुत बड़ी कड़ी साबित हो रहा है.

डीएम ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान है. वह भी एक कोरोना वारियर्स है, जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं. मीडिया की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार प्रशासन और जनता के बीच में समन्वय बनाकर पत्रकार बड़े ही अच्छे तरीके से अपना रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

डीएम ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी के चलते पत्रकार जिस तरह से अपने कार्य से जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय है. मेरी पत्रकारों से अपील है कि स्वयं की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कार्य करें, जिससे वे खुद भी सुरक्षित रह सकें. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा हर कदम पर पत्रकारों के साथ खड़े रहने की बात भी जिलाधिकारी ने कही.

ये भी पढ़ें-कानपुर: रमजान महीने में नहीं अदा की जाएगी सामूहिक नमाज, काजियों से हुई बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details