कानपुर: महानगर में लगातार डेंगू और मलेरिया के चलते कल्याणपुर ब्लाक के कुरसौली गांव में कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर लगातार अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे. जिसके बाद जिलाधिकारी भी अन्य अधिकारियों के साथ बीती रात को गांव पहुंतकर रात्रि विश्राम किया और मरीजों का हाल जाना.
कानपुर नगर जिलाधिकारी आलोक तिवारी कल्याणपुर ब्लाक के कुरसौली गांव में बढ़ते डेंगू मलेरिया के मरीजों के दृष्टिगत गुरुवार को रात्रि विश्राम हेतु पहुंचे. उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद स्थापित किया. जिलाधिकारी पीड़ित चन्द्र शेखर तिवारी के घर पहुंचे जहां उन्होंने इनका हाल जाना और उनके तत्काल हैलेट में भर्ती कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के एक-एक व्यक्तियों की जांच कराई जाए. जिन भी व्यक्तियों को बुखार है उन सभी की डेंगू की जांच कराई जाए. इसके अतिरिक्त समस्त गांवों में टीम लगाकर उन लोगों की भी जांच कराई जाए जिन्हें बुखार आ रहा है.