उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 33 हजार यात्री बढ़े, मंडलायुक्त ने शासन से मांगीं 250 बसें

कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर (Divisional Commissioner Dr Rajasekhar) ने कानपुर शहर के परिवहन निगम के लिए शासन से 250 बसें मांगी हैं.

etv bharat
कानपुर के मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने शासन से मांगी 250 बसें

By

Published : Sep 8, 2022, 7:08 PM IST

कानपुर: शहर में सीएनजी (CNG) और ई-बसें समय के साथ रफ़्तार भर रही हैं. इसके बावजूद भी शहर में कई ऐसे चौराहे हैं जहां भारी संख्या में यात्री इन बसों का घंटों इंतजार करते रहते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है, शहर में जरूरत कि कुल 750 बसों की है लेकिन संचालन केवल 234 बसों का हो रहा है. ऐसी स्थिति में अब कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर (Divisional Commissioner Dr Rajasekhar) ने शासन को पत्र भेजकर 250 बसें मांगी है.

बता दें कि बसों के बेहतर संचालन को लेकर कुछ दिनों पहले कानपुर शहर परिवहन निगम (Kanpur City Transport Corporation) लिमिटेड के अफसरों से संवाद में उक्त आंकड़े सामने आए हैं. इसके बाद निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द शहर के लिए बसें मंगाई जाएंगी. आंकड़ों के साथ यह जानकारी भी सामने आयी कि पिछले एक साल में शहर के अंदर 33 हजार यात्री बढ़ गए हैं. मंडलायुक्त ने जो 250 बसों कि मांग की है उनमें 150 सीएनजी व 100 ई-बसें शामिल हैं.

कानपुर आरटीओ संजय सिंह जानकारी देते हुए
मंडलायुक्त ने बताया कि बसों का ठीक ढंग से संचालन हो और यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. इसके लिए अब शहर में कम्बाइंड कंट्रोल रूम (Combined Control Room) बनाया जाएगा. इस रूम में कॉल सेंटर, सहायता केंद्र, बस जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन रिस्पॉन्स जैसी सुविधाएं भी होंगी. आगामी तीन से चार माह में ये सारी सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.


यह भी पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!


उन्होंने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन से 250 बसें मांगी गईं हैं. जैसे ही बसें आ जाएंगी उनका संचालन शुरू करा दिया जाएगा. मंडलायुक्त ने बस ऑपरेटर एसोसिएशन (Bus Operators Association) के पदाधिकारियों संग गुरुवार को एक बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में बसों की बहुत ज्यादा जरूरत लगेगी तो निजी बसों का संचालन कुछ रूट्स पर शुरू करा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- इंडिया गेट पर प्रतिमा को लेकर बोलीं नेताजी की प्रपौत्री, सरकार ने नेताजी को शीर्ष स्थान पर बिठाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details