कानपुर: जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव होना है. वहीं उपचुनाव शुरू होने से ठीक पहले कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलेशन में भेजा गया है. इस दौरान डीएम ने सीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है.
उपचुनाव से ठीक पहले कानपुर के जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव - district magistrate kanpur
उत्तर प्रदेश की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू होने से ठीक पहले कानपुर के जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिलाधिकारी के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
![उपचुनाव से ठीक पहले कानपुर के जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव कोरोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9408832-thumbnail-3x2-image.jpg)
कोरोना
बता दें कि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट के अलावा प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होना है. ऐसे में जिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां सीडीओ डॉ. महेंद्र सिंह देखेंगे. इस दौरान सीडीओ डॉ. महेंद्र सिंह पर ही निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी.