कानपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश भर में फैला हुआ है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को भी 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन को पूरी तरीके से लागू करने के लिए कानपुर का जिला प्रशासन पूरी सजगता से काम कर रहा है.
अलर्ट मोड पर हुआ कानपुर का जिला प्रशासन लोगों से अपील की जा रही है, कि वो अपने घरों में रहें, बेवजह बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए यही एकमात्र विकल्प है.
लॉकडाउन को लेकर कानपुर का जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सभी से हमारी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें. लोगों पर निगाह रखने के लिए शहर भर में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.
- ब्रह्मदेव राम तिवारी, जिलाधिकारी