उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ढाबा संचालक ने साथियों संग मिलकर किया युवकों पर हमला, गिरफ्तार - युवक की गर्दन और छाती पर गंभीर चोटे

कानपुर में पनकी रोड स्थित प्रभा भोजनालय में गुरुवार देर रात दो युवक खाना खाने गए थे. यहां किसी बात के चलते ढाबा संचालक और उसके साथियों के बीच युवकों की कहासुनी हो गई. इसके चलते ढाबा संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
युवकों पर हमला

By

Published : Oct 7, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:05 PM IST

कानपुर: जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी रोड स्तिथ प्रभा भोजनालय में गुरुवार की देर रात ढाबे में खाना खाने गए दो युवकों पर ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया. इस पूरे मामले में कल्याणपुर एसएचओ का कहना है कि, दोनों युवकों का इलाज हैलट अस्पताल में किया जा रहा है. मौके से ढाबा संचालक के साथ उसके साथी फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया.


बता दें कि, पनकी रोड स्थित प्रभा भोजनालय में देर रात दो युवक खाना खाने गए थे. यहां किसी बात के चलते ढाबा संचालक और उसके साथियों के बीच युवकों की कहासुनी हो गई. इसके चलते ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें से एक युवक की गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर से परेशान फौजी ने किया आत्महत्या का प्रयास

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उन्हें इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में रिफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े-कानपुर में राशन माफिया धड़ल्ले से कर रहे हैं काला बाजारी

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details