कानपुर हिंसा के बाद KDA की कार्रवाई जारी, 2 बिल्डिंगो को किया सील
16:33 June 13
कानपुर : कानपुर हिंसा के बाद केडीए की आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सोमवार को कानपुर विकास प्राधिकरण ने बिल्डर रशीद व सूफियान के अवैध निर्माण वाली 2 बिल्डिंगो को सील किया है. ये दोनों बिल्डर कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के संपर्क में थे.
बवाल के मास्टरमाइंड के करीबियों पर हो रही कार्रवाई
कानपुर हिंसा के बाद शासन-प्रशासन षड़यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है. हिंसा का षड़यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी व उसके करीबियों पर शासन-प्रशासन की पैनी नजर है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रशासन ने हयात के करीबी बिल्डर राशिद सिद्दकी व सूफियान बेग की अनवरगंज में बनीं इमारतों को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि सील की गई बिल्डिंगे नियमों को ताक पर रखकर बनाई गईं थीं.
गौरतलब है कि कानपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर रविवार को 8 बिल्डरों पर के खिलाफ के दर्ज किया गया था. अब इन बिल्डरों के खिलाफ केडीए और पुलिस शिकंजा कस रही है. रविवार को केडीए ने परेड क्षेत्र में सलीम उर्फ जानी वाकर, प्रेमनगर में एचएस मलिक और वाजिदपुर में हाजी वसी के भवन को सील किया था. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि हयात जफर हाशमी को फंडिंग करने वाले किसी भी बिल्डर को बख्शा नहीं जाएगा. साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के करीबियों पर कार्रवाई जारी, KDA ने 3 बिल्डिंगें की सील