कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के आला अफसरों ने यह ठान लिया है, कि वह शहर में न तो भूमाफिया की जमीनों पर भवन बनने देंगे, न ही किसी तरह के अवैध निर्माण को होने देंगे. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार को केडीए वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर जोन-4 में 5 परिसरों को सील कर दिया गया. जैसे ही केडीए के अफसर भवनों को सील करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद श्रमिक और ठेकेदार भाग खड़े हुए है. कई घंटों की कार्रवाई के दौरान भवन से जुड़ा कोई व्यक्ति डरकर नहीं पहुंचा. सील की कवायद के दौरान भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही. पुलिस की कई गाड़िया देख आसपास के लोग बहुत देर तक दहशत में भी रहे.
केडीए के जनसंपर्क अधिकारी एसबी राय ने बताया कि जोन-4 के तहत के ब्लाक किदवई नगर, आनंदपुरी, सुजातगंज और सनिगवां में बन रहे अवैध निर्माण को फिलहाल सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब अगर इन भवनों को ढहाया जाना है तो इस संबंध में फैसला केडीए वीसी करेंगे. वहीं, कुछ दिनों पहले ही केडीए वीसी के निर्देश पर गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक भूमाफिया की करीब 20 करोड़ रुपये की जमीन को 20 मिनट में अफसरों ने बुलडोजर दौड़ाकर स्वाहा कर दिया था.