उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर विकास प्राधिकरण ने तैयार किया प्लान, महायोजना 2031 से बदलेगी शहर की तस्वीर - महायोजना 2031

सूबे के मानचित्र में अभी जो तस्वीर कानपुर की दिखती है, आने वाले समय में वह पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने महायोजना 2031 का प्लान तैयार कर लिया है.

ो

By

Published : Nov 15, 2022, 1:24 PM IST

कानपुर : सूबे के मानचित्र में अभी जो तस्वीर कानपुर की दिखती है, आने वाले समय में वह पूरी तरह से बदल जाएगी. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने महायोजना 2031 का प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान के मुताबिक, अब कानपुर के साथ शुक्लागंज, बिठूर व अकबरपुर में आमजन के लिए केडीए आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं को ला सकेगा, जिसका लाभ लोगों को मिल सकेगा.


इस महायोजना में जो शहर का विस्तार किया गया है, उसमें 2021 के मुकाबले 25998 हेक्टेयर एरिया को बढ़ाया गया है. केडीए से मिले आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 में जो प्लान बना था, उस समय शहर की आबादी 42 लाख थी, जबकि महायोजना-2031 का जो खाका खींचा गया, वह 51 लाख की आबादी के हिसाब से बना है.

जानकारी देते कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव शत्रोहन वैश्य

महायोजना-2031 का प्लान


रेजिडेंशियल एरिया के लिए जगह - 21269.37 हेक्टेयर
कमर्शियल एरिया के लिए - 1686.52 हेक्टेयर
ऑफिस के लिए - 277.40 हेक्टेयर
कम्युनिटी फैसिलिटी के लिए जगह - 4762.85 हेक्टेयर
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जगह - 5145.20 हेक्टेयर
यातायात व ट्रांसपोर्ट के लिए जगह - 7406.59 हेक्टेयर
पार्क व खुले मैदानों के लिए - 10970.92 हेक्टेयर
अन्य कार्यों के लिए - 6559.53 हेक्टेयर


कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि महायोजना-2031 का प्रारूप तैयार कर लिया गया. आमजन से सुझाव मांगे गए थे, विभिन्न विभागों से संवाद किया गया है. केडीए बोर्ड ने प्रारूप को पास कर दिया है. जिसके बाद अब इसे शासन को भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : 95 साल के बुजुर्ग को राजनाथ का तोहफा, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक

ABOUT THE AUTHOR

...view details