उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में घर खरीदना हुआ आसान, केडीए दे रहा सस्ते दामों में फ्लैट, जानिए क्या है कीमत

कानपुर में अब पुराने दाम पर केडीए नया फ्लैट (KDA new flats) दे रहा है. नई मुहिम के तहत 31 मार्च 2024 तक विभिन्न योजनाओं से संबंधित फ्लैटों के दाम नहीं बढ़ेंगे. जानिए, कैसे खरीद सकते हैं अपना मनपसंद फ्लैट.

Etv Bharat
केडीए दे रहा कम दाम में नए फ्लैट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:36 PM IST

केडीए दे रहा सस्ते दाम में नए फ्लैट, केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य ने दी जानकारी

कानपुर: हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जए. इसके लिए वह अपने पसंद का घर खरीदने को लेकर भी हमेशा परेशान रहता है. ऐसे में कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के लाखों लोगों के लिए फ्लैट खरीदने का एक शानदार मौका सामने आया है. केडीए की ओर से शहर के अंदर जो योजनाएं संचालित हैं, उनके फ्लैट के दाम 31 मार्च 2024 तक नहीं बढ़ेंगे. यानी, जो लोग फ्लैट खरीदने की योजना बना चुके हैं, वह पुराने दाम पर नए फ्लैट खरीद सकेंगे.

केडीए के नए फ्लैट की सुविधाएं
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दे रहे फ्लैट: कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर खरीदार मनपसंद फ्लोर पर रिक्त फ्लैट के लिए आवेदन कर सकता है. जो नियम होंगे, उनके तहत खरीदार को कुछ राशि जमा करनी होगी. इसके बाद फ्लैट का आवंटन हो जाएगा. केडीए की ओर से फ्लैट खरीदारों को निर्धारित दरों पर ही फ्लैट दिए जाएंगे. यह सुविधा 31 मार्च 2024 तक मिलेगी. इन फ्लैट्स की कीमत 9.40 से लेकर 74.18 लाख रुपये तक होगी.
कानपुर में फ्लैट्स के दाम.

इसे भी पढ़े-कानपुर समेत कई शहरों में निवेशकों को निवेश का मौका देगा विकास प्राधिकरण

इस तरह करना होगा आवेदन: कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि जो लोग फ्लैट लेना चाहते हैं, वह बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं. उन्हें फ्लैट्स के लिए केडीए की वेबसाइट (KDA website) पर ई- ऑक्शन का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद फ्लैट का एरिया, उसके मुताबिक लागत को चुन सकते हैं. खरीदार आनलाइन पेमेंट का भी विकल्प चुन सकते हैं.

इन योजनाओं के तहत ले सकते फ्लैट: महावीरपुरम, शताब्दी नगर फेस एक व दो, स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, सुजातगंज आदि.

ये सुविधाएं भी केडीए की ओर से मिलेंगी:रजिस्ट्री के साथ ही तत्काल कब्जा दिलाएंगे अफसर. पंजीकरण धनराशि पर लोन की सुविधा होगी. पूर्ण विकसित योजनाओं में अवशेष उपलब्ध भूखंड. गूगल लोकेशन की सहायता से भूखंड देखने की सुविधा. स्थल पर भूखंडों के स्वयं पहचान हेतु भूखंडों पर डिमार्केशन नंबर भी उपलब्ध.

यह भी पढ़े-पांच साल पुराने मामले में केडीए के दो पूर्व अफसरों पर गिरी गाज, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details