कानपुरः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को किदवई नगर विधानसभा के मंदाकिनी होटल में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर से भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला पांडे के समर्थन में हुंकार भरी. उन्होंने कहा अभी तो झांकी है, बाकी तो 13 तारीख के बाद पिक्चर आना बाकी है. इसी के साथ समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश से मोहभंग हो गया है और कर्नाटक चले गए हैं. कर्नाटक में उनकी पार्टी को कोई जानता नहीं है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी को सभी चुनावों में आपने मजबूत किया है. दो बातों को याद दिलाता हूं, मोदी और योगी की सरकार नहीं होती तो 370 नहीं हटती, राम मंदिर नहीं बनता. कानून व्यवस्था आज अगर दुरुस्त है तो सीएम योगी के चलते'. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि 'पहले चरण में सपा की साइकिल का टायर, ट्यूब, सब कुछ लोग खोलकर ले गए हैं. सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस हो सब एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं. विपक्षी लोग किसी का भला नहीं चाहते. यह लोग गुंडों के शरण दाता हैं. भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोग हैं'.