उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Youth Festival Kanpur : इस्काॅन कानपुर के यूथ फेस्टिवल में दिखा संगीत और अध्यात्म का संगम - इस्कॉन कानपुर में सास्कृतिक आयोजन

इस्कॉन कानपुर में आयोजित मेगा यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन के दौरान संगीत और अध्यात्म का संगम देखने को मिला. क्रेजी हौपर्स डांस ग्रुप ने जय हनुमान ज्ञान गुण सागर... पर प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बनाया. वहीं अमोघ लीला दास जी ने मानसिक स्वास्थ्य में अध्यात्म की महत्ता के विषय में युवाओं को जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 10:50 AM IST

Youth Festival Kanpur : इस्काॅन कानपुर के यूथ फेस्टिवल में दिखा संगीत और अध्यात्म का संगम

कानपुर : मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन कानपुर में मेगा यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण करने का अद्भुत कार्य किया गया. साथ ही इस्कॉन कानपुर ने इस यूथ फेस्ट के माध्यम से लगभग 10 हजार से भी अधिक युवाओं के साथ मिलकर मेंटल वैलनेस थीम पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया.

इस्कॉन कानपुर द्वारा आयोजित इस यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन में जैसे ही इंडियाज गॉट टैलेंट के क्रेजी हौपर्स डांस ग्रुप ने कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों के बीच स्टेज पर जय हनुमान ज्ञान गुण सागर पर अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, लोगों की जोरदार तालियों से माहौल संगीतमय हो गया. कार्यक्रम में मौजूद हर कोई इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने लगा. साथ ही कई अन्य कार्यक्रम भी यूथ फेस्ट में आयोजित किए गए. जिसमें मेंटल वैलनेस थीम पर आधारित आईआईटीबीएचयू के छात्रों द्वारा ड्रामा व अंतरराष्ट्रीय कीर्तन बैंड का आयोजन किया गया. इसी बीच अमोघ लीला दास जी ने अत्यंत ही रोचक पूर्ण और सरल अंदाज में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता के विषय में युवाओं को मार्गदर्शन किया.

Youth Festival Kanpur : इस्काॅन कानपुर के यूथ फेस्टिवल में दिखा संगीत और अध्यात्म का संगम


बता दें, कोविड-19 के चलते विगत कुछ वर्षों के अंतराल के बाद यूथ फेस्टिवल का पुनः आयोजन किया गया. जिसमें कानपुर शहर ही नहीं बल्कि विभिन्न जनपदों जैसे लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी आदि के युवाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. इसके साथ ही लगभग 108 शैक्षिक संस्थानों ने जैसे आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, पीएसआईटी, सीएसजेएमयू आदि विभिन्न विद्यालयों ने भी इस आयोजन में उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज कराई.

Youth Festival Kanpur : इस्काॅन कानपुर के यूथ फेस्टिवल में दिखा संगीत और अध्यात्म का संगम

इस दौरान इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास जी ने मुख्य अतिथियों आयोजकों एवं प्रतिभागी छात्रों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम भारतीय युवा शक्ति से चरित उत्थान में निश्चित ही सहायक होते हैं. कार्यक्रम में सहभागी सभी युवाओं को कृष्ण प्रसाद एवं भगवद्गीता के साथ मेंटल वैलनेस किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई. जिससे वह कृष्ण भावनमृत के आधार पर समर्थ, चरित्रवान एवं सशक्त युवा बन सकें. कार्यक्रम के अंत में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विजयी हुए छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details