कानपुर: देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की ओर से एक अनूठा प्लान तैयार किया गया है. लोग जहां आजादी के उल्लास में डूबे होंगे, वहीं, विवि के छात्र, शिक्षक, आरके देवी आई हॉस्पिटल, जेके कैंसर संस्थान और एसबीआई बैंक के विशेषज्ञ शहर और आसपास के 75 गांवों के 75 हजार लोगों की मदद करेंगे. इस दौरान सभी लोगों की आंखों और कैंसर की जांच करने के बाद पहले इनका डाटा तैयार किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से निशुल्क चश्मा मुहैया कराना, दवाइयां वितरित करना, साथ ऑपरेशन करने की सुविधाएं भी दी जाएगी. शुक्रवार को प्रो.विनय पाठक ने विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक्स भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
तीन दिनों तक लेंगे एक मुट्ठी अनाज, फिर दो गरीब परिवारों की करेंगे मदद
प्रो.पाठक ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक एनएसएस के छात्र और शिक्षक सभी गांवों में हर घर से एक मुट्ठी अनाज लेंगे. इसे उसी गांव के दो सबसे निर्धन परिवारों में वितरित किया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीण परिवेश में रहने वाले सभी लोगों की तमाम तरह की जांचें पूरी तरह से निशुल्क होंगी. साथ ही डॉक्टर्स उन्हें जरूरी परामर्श भी देंगे. विवि परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. वार्ता के दौरान डॉ. अवध दुबे, डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ. विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे.
कानपुर: आजादी के 75 साल पूरे होने पर सीएसजेएमयू करेगा 75 हजार लोगों की आंखों और कैंसर की जांच - आजादी का अमृत महोत्सव थीम
आजादी के 75 साल पूरे होने पर छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की ओर से 75 हजार लोगों की आंखों और कैंसर की जांच की जाएगी. 10 अगस्त को सीएसजेएमयू के नेत्र रोगियों की मदद के इस कार्यक्रम के उद्घाटन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी.
सीएसजेएमयू करेगा कैंसर की जांच
10 अगस्त को सीएसजेएमयू आएंगी राज्यपाल
विवि की ओर से जिस नेत्र रोगियों की मदद संबंधी अभियान को शुरू किया जाएगा, उसके उद्घाटन के लिए 10 अगस्त को विवि परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आएंगी. वे अभियान की शुरुआत करेंगी और अपना संबोधन देंगी. विवि परिसर में राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत