कानपुर : जिले के साढ़ इलाके में साेमवार की देर रात 2 भाइयाें में विवाद हाे गया. सूचना मिलने पर पीआरवी 0407 पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही एक पक्ष के दबंगाें ने पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने मामले में एक युवक काे हिरासत में लिया है. 2 दिन पहले भी दबंगों ने दूसरे मामले में पीआरपी पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया था. इससे गाड़ी के शीशे टूट गए थे.
घटना साढ़ इलाके के रातेपुर गांव की है. गांव के रहने वाले 2 भाइयाें में जमीन काे लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित छोटू सिंह ने बताया कि साेमवार की रात इसी मामले काे लेकर उसके चाचा के लड़के बीरेंद्र से उसका झगड़ा हाे गया. बीरेंद्र उसके पिता के साथ भी गाली गलौज कर रहा था. इसका उसने विराेध किया ताे वह मारपीट पर उतारू हाे गया. इससे परेशान हाेकर उसने डायल 112 पर सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पीआरवी 0407 कुछ ही देर में गांव में पहुंच गई.