कानपुर: अवैध शस्त्र के करीब 30 साल पुराने मामले में कुछ दिनों पहले एसीएमएम थर्ड की कोर्ट से एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को एक साल कारावास व 1500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. इस मामले को लेकर एमएसएमई मंत्री पर यह आरोप लगा था, कि वह कोर्ट के फैसले की कॉपी लेकर कोर्ट से फरार हो गए थे. हालांकि, जब दोबारा एमएसएमई मंत्री कोर्ट में पेश हुए थे तो उन्हें दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी.
इसी मामले में मंगलवार को एडीजे-11 कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां एमएसएमई मंत्री की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने अपील संबंधी पक्ष रखा. एडीजे-11 कोर्ट में काफी देर तक सुनवाई चलती रही. इसके बाद 25-25 हजार रुपये को दो बांड व 1500 रुपये जुर्माना जमा करने के बाद एमएसएमई मंत्री को जमानत मिल गई.