कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. सरकारी आंकड़ों में अभी तक शहर में 15 कोविड के एक्टिव केस सामने आए हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो नए मरीज मिले हैं. हालांकि कोविड से पीड़ित जो मरीज सामने आए हैं वो पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और होम आइसोलेशन पर हैं.
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए कांशीराम अस्पताल को कोविड सेंटर घोषित कर दिया गया है. शहर के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर कोविड की टीमें तैनात कर दी गई हैं. जहां यात्रियों का लगातार टेस्ट किया जा रहा है. कोई भी मरीज सामने आता है तो उन्हें तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया जाता है. शहर के लाला लाजपत राय अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है. कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने बताया कि हैलट अस्पताल में भी मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.