उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अजय कपूर के भाई की दबंगई, साइकिल एसोसिएशन के बुजुर्ग सदस्य को पीटा - होली मिलन समारोह

कानपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई विजय कपूर पर साइकिल एसोसिएशन के बुजुर्ग सदस्य के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. चुनाव संबंधी बातचीत के दौरान बहस हुई जो मारपीट में बदल गई. फजलगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

etv bharat
kanpur news

By

Published : Apr 4, 2022, 10:35 AM IST

कानपुर:कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय कपूर के भाई विजय कपूर परसाइकिल एसोसिएशन के बुजुर्ग सदस्य के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. दादा नगर कोपो स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर साइकिल एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल थे. यहां पर चुनाव संबंधी बातचीत के दौरान मारपीट हुई है. मामले के तूल पकड़ने पर फजलगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर चौराहे के समीप व्यापारियों का एक निजी गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह चल रहा था. यहां बातों ही बातों में चुनाव की चर्चा होने लगी और व्यापार मंडल का महामंत्री चुनने को लेकर बातचीत होने लगी. इस दौरान कानपुर दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन विजय कपूर ने महामंत्री पद के लिए तीन नामों की घोषणा कर दी.

kanpur news

उत्तर प्रदेश साइकिल उद्योग व्यापार परिषद के सदस्य भरत ब्रज भूषण ने चेयरमैन विजय कपूर की बात का खंडन किया. भरत ब्रज भूषण ने कहा कि आप के 3 नामों के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो महामंत्री का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इतना कहना था कि वहां बहस शुरू हो गई. इस दौरान विजय कपूर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही विजय कपूर के साथ मौजूद उनके गनर ने भी वहां हाथापाई शुरू कर दी. इससे वहां माहौल बिगड़ गया. वहां मौजूद सभी व्यापारियों ने फजलगंज थाने में पूरे मामले की शिकायत की.

यह भी पढ़ें- तेजतर्रार IPS नवीन अरोड़ा को यूपी ATS की जिम्मेदारी, देवबंद समेत 12 जगहों पर यूनिट खोलने की चुनौती


बताते चलें कि विजय कपूर कांग्रेस के दिग्गज नेता कई बार विधायक रह चुके अजय कपूर के भाई हैं. इस मामले में नजीराबाद एसीपी संतोष सिंह ने जानकारी बताया कि एक निजी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम चल रहा था, जहां लड़ाई-झगड़ा हुआ है. तहरीर मिल गई है मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details