कानपुर : एक ओर जहां योगी सरकार ने प्रदेश भर के माफिया की सूची तैयार कर ली है, तो वहीं उस सूची के अनुसार ही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने भी शहर के टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाई है. इनमें जहां पांच माफिया जेल के अंदर हैं, वहीं पांच जेल से बाहर हैं. अब, कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर इन सभी का आपराधिक रिकार्ड तैयार करा रहे हैं. अफसरों का कहना है कि 'जल्द ही सभी को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा.' पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि 'प्रदेश स्तर पर 66 माफिया चिन्हित किए गए हैं. उस सूची में कानपुर के सऊद अख्तर का भी नाम शामिल है. सऊद वर्ष 2020 में हुए पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपित है.'
बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्या मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित पप्पू स्मार्ट अभी जेल में ही रहेगा. हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर पप्पू को जो रिहाई की उम्मीद बंधी थी, वह खत्म हो गई. गुरुवार देर रात डीएम ने पप्पू स्मार्ट के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई संबंधी स्वीकृति देकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं. जानकारों का कहना है कि 'अगर पप्पू स्मार्ट पर एनएसए लगा तो करीब एक साल और जेल में रहना होगा. शहर में पप्पू स्मार्ट को माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता रहा है. कुछ साल पहले जब अतीक अहमद कानपुर आया था, तो शहर के जाजमऊ चौराहा पर पप्पू स्मार्ट ने बहुत बड़ा स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था.'