कानपुर: महानगर में कूड़ा जलाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रदूषण को देखते हुए कमिश्नर ने कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने आज पैदल ही भ्रमण कर नगर का निरीक्षण किया.
भ्रमण के दौरान परशुराम वाटिका स्थित शिव मंदिर के पास कमिश्नर को कूड़ा जलता मिला. जिसके बाद उन्होंने तत्काल नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि इस तरह के कूड़े जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर लिखवाएं और अगर सफाई कर्मचारी इस तरह का कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी प्रशासनिक और विधिक कारवाई भी करें.
कमिश्नर ने कहा कि कूड़ा जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. जिसके लिए बाकायदा शासन ने कूड़ा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है. फिर भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई बहुत जरूरी है और नियमानुसार दंड का भी प्रावधान किया गया है.