उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द गरजेगा हाजी वसी की संपत्तियों पर बुलडोजर, कमिश्नर ने खारिज की अपील

कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा में फंडिंग का आरोपी हाजी वासी की जमानत को कानपुर कमिश्नर कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब जल्द ही हाजी वसी की संपत्तियों पर केडीए बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है.

etv bharat
हाजी वसी

By

Published : Oct 6, 2022, 10:10 PM IST

कानपुरः बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा में फंडिंग के आरोपी हाजी वसी पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है. कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने हाजी वसी की जमानत खारिज कर दी है. जिसके चलते वसी की 4 प्रॉपर्टी सील करने का रास्ता भी साफ हो गया है. अब केडीए जल्द ही वसी की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करेगा.

3 जून को हुई कानपुर हिंसा के बाद हुई थी वसी पर कार्रवाई
नई सड़क हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की मोतीझील स्थित संपत्ति को केडीए ने कुछ महीने पहले ही ध्वस्त किया था. अब हिंसा के मुख्य फंडिंग के आरोपी वसी पर भी केडीए ने कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ अवैध इमारतों को सील कर दिया है. साथ ही इन प्रॉपर्टीज को ध्वस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया, जिसमें वशी की चार प्रॉपर्टीज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि वसी की प्रेमनगर, बासमंडी अनवरगंज और चमनगंज स्थित प्रॉपर्टीज इस आदेश में शामिल हैं.

कार्रवाई के बाद हाजी वसी ने कमिश्नर कोर्ट से की थी अपील
केडीए(कानपुर विकास प्राधिकरण) की लगातार कार्रवाई के चलते वसी ने कमिश्नर कोर्ट से अपील की थी. अपील के दौरान वसी ने कहा था कि प्रॉपर्टी काफी पुरानी है, तो उनमें सिर्फ मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. लेकिन केडीए द्वारा दाखिल किए गए फोटोग्राफ्स में साफ दिख रहा था कि उन जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने अपील को खारिज करते हुए वसी की प्रॉपर्टीज पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने का रास्ता साफ कर दिया.

सील होने के बाद भी चल रहा था निर्माण कार्य
3 जून को हुई हिंसा के बाद के केडीए ने कार्रवाई करते हुए वसी को नोटिस जारी किए थे और इन नोटिसों के जारी होने के बाद भी वसी की इन अवैध बिल्डिंगों पर निर्माण कार्य जोरों शोरों पर चल रहा था. इसके चलते इन प्रॉपर्टीज पर अब जल्द ही केडीए का बुलडोजर गरज सकता है.

पढ़ेंः कानपुर हिंसा: फंडिंग का आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details