कानपुर:कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने(Kanpur Commissioner Aseem Arun) कानपुर नगर के रहवासियों और अपने पुलिस के साथी को सोशल मीडिया पर एक विदाई मैसेज दिया है. हालांकि अभी वो 15 जनवरी तक कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आचार संहिता लागू होते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस लेने का फैसला (Asim Arun took VRS)किया था. इस बात की सूचना असीम अरुण ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. इसके अलावा उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ली है. माना जा रहा है कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कन्नौज सदर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं, अपने अपने विदाई संदेश में उन्होंने कहा कि कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट को मेरा जय हिंद... जैसा कि आप सब जनते हैं मैंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का आवेदन दिया है और सरकार ने 15 जनवरी से इसे स्वीकृति दी है. यानी सप्ताह के अंत में मैं आपसे और इस सेवा से विदा लूंगा. मैं वर्तमान हालात को देखते हुए साथियों से विदाई समारोह न करने की अपील करता हूं. मेरे इस संदेश को ही विदाई समारोह मानें. सोमवार रात कुछ इसी तरह के संदेश के साथ असीम अरुण ने कमिश्नरी पुलिस के लिए एक वीडियो जारी किया.