उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर कमिश्नर असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अपना अलविदा मैसेज - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने (Kanpur Commissioner Aseem Arun) कानपुर नगर के रहवासियों और अपने पुलिस के साथी को सोशल मीडिया पर एक विदाई मैसेज दिया है. उन्होंने मैसेज में कहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नरी के गठन के बाद से सभी ने बहुत मेहनत की. नई संस्था विकसित की. हम लोगों को सुपर कॉप नहीं, सुपर सिस्टम बनने की दिशा में आगे बढ़ते रहना है.

कमिश्नर असीम अरुण विदाई संदेश
कमिश्नर असीम अरुण विदाई संदेश

By

Published : Jan 11, 2022, 11:27 AM IST

कानपुर:कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने(Kanpur Commissioner Aseem Arun) कानपुर नगर के रहवासियों और अपने पुलिस के साथी को सोशल मीडिया पर एक विदाई मैसेज दिया है. हालांकि अभी वो 15 जनवरी तक कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आचार संहिता लागू होते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस लेने का फैसला (Asim Arun took VRS)किया था. इस बात की सूचना असीम अरुण ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. इसके अलावा उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ली है. माना जा रहा है कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कन्नौज सदर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

वहीं, अपने अपने विदाई संदेश में उन्होंने कहा कि कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट को मेरा जय हिंद... जैसा कि आप सब जनते हैं मैंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का आवेदन दिया है और सरकार ने 15 जनवरी से इसे स्वीकृति दी है. यानी सप्ताह के अंत में मैं आपसे और इस सेवा से विदा लूंगा. मैं वर्तमान हालात को देखते हुए साथियों से विदाई समारोह न करने की अपील करता हूं. मेरे इस संदेश को ही विदाई समारोह मानें. सोमवार रात कुछ इसी तरह के संदेश के साथ असीम अरुण ने कमिश्नरी पुलिस के लिए एक वीडियो जारी किया.

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

इसे भी पढ़ें - शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर

उन्होंने कहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नरी के गठन के बाद से सभी ने बहुत मेहनत की. नई संस्था विकसित की. हम लोगों को सुपर कॉप नहीं, सुपर सिस्टम बनने की दिशा में आगे बढ़ते रहना है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए सभी प्रणालियों को विकसित करने की अपील की.

आगे उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपने जीवन में हमेशा तीन महापुरुषों के चित्र अपने कार्यालय में रखे हैं. धर्म और नैतिकता के प्रतीक महात्मा गांधी जी, दूसरे विधि के प्रतीक बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और तीसरे शक्ति के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल. यानी हम जो कार्य करें, वो धर्म संगत हो, विधि के अनुसार और पूरी शक्ति के साथ किया गया हो. मैं ईश्वर से सभी साथियों में अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही काम करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details