उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के मामा तालाब के किनारे सैर कर सकेंगे शहरी, पानी भी होगा सुरक्षित

कानपुर के मामा तालाब के किनारे शहरी सैर कर सकेंगे. इसके साथ ही इसके पानी को भी संरक्षित किया जाएगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 9:32 AM IST

कानपुर: अगर आमजन को अपने क्षेत्र में एक ऐसा सुंदर तालाब देखने को मिल जाए, जिसके किनारे वह अपने परिवार के साथ बैठ सके, सुबह अगर घूमना हो तो घूम सके. अगर अपने बच्चों के लिए एक प्ले एरिया की चाहत हो तो वह भी तालाब के किनारे हो. निश्चित तौर पर अगर इतनी सुविधाएं होंगी तो हर किसी को ऐसा तालाब भा जाएगा. शहर के मसवानपुर में एक ऐसा ही मामा का तालाब बन रहा है.

कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर है और आने वाले दिनों में यह तालाब आमजन को सौंप दिया जाएगा. दरअसल, सरकार ने शहर में 100 से अधिक अमृत सरोवरों का जहां एक ओर निर्माण कराया, तो वहीं लोगों का कहना था कि मामा का तालाब अपने आप में एक ऐतिहासिक तालाब रहा है. हालांकि, जब इसकी दुर्दशा हुई तो लोगों ने इस तालाब को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदर्शन किया. इसके कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसरों ने तालाब को एक नया लुक देने का खाका खींचा और अपना काम शुरू कर दिया है.


भू-गर्भ जल का होगा संरक्षण: केडीए के आला अफसरों ने बताया कि मामा का तालाब 24490 वर्गमीटर में तैयार कराया जा रहा है. इस तालाब के बन जाने से जहां भू-गर्भ जल का संरक्षण होगा. वहीं, वर्षा जल संचयन के साथ ही सॉलिड वेस्ट वॉटर का भी इसमें प्रबंध होगा, यानी, इस तालाब के बन जाने से मसवानपुर, कल्याणपुर, पनकी, अर्मापुर समेत अन्य क्षेत्रों की लाखों की आबादी को भू-गर्भ जल की कभी दिक्कत नहीं होगी. वहीं, वर्षा जल संचयन होने से तालाब की मदद से पौधों की सिंचाई समेत अन्य कार्य भी किए जा सकेंगे.



मामा का तालाब में ये काम भी होंगे

  • वाॅटर बाडी का प्राकृतिक निर्माण
  • प्राकृतिक पाथवे बनेगा
  • किड्स प्ले एरिया का निर्माण कराया जाएगा
  • रेनवाॅटर हार्वेस्टिंग की सुविधा होगी
  • टू-व्हीलर/फोर-व्हीलर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी
  • प्रवेश/निकास गेट का निर्माण भव्य तौर पर किया जाएगा
  • वॉकिंग ट्रैक के साथ ही समय-समय पर लाइट एंड साऊंड शो हो सकेंगे

इस बारे में डीएम विशाखजी का कहना है कि बहुत जल्द केडीए की ओर से मामा का तालाब का सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाएगा. इस तरह का तालाब अन्य शहरों के लिए नजीर बनेगा.

ये भी पढ़ेंः आगरा में युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः आशिक मिजाज दारोगा ने व्हाट्सएप पर लिखा आई लव यू, महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details