कानपुर :एयरपोर्ट की तर्ज पर अब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी. बताया कि रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सहित कुल 508 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का वर्चुअल उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशनों पर पुनर्विकास किया जाना है.
पनकी धाम स्टेशन की भी बदलेगी सूरत :कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. इसके उपलक्ष्य में शनिवार को कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पनकी धाम स्टेशन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा. इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आधारशिला रखने के बाद इसमें कुल 3 साल का समय लगेगा. साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.