उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सूबे के 55 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Development of Kanpur Central Railway Station) की सूरत बदलने की तैयारी है. इसमें कुल तीन साल का समय लगेगा. कानपुर सांसद और अकबरपुर सांसद ने इसकी जानकारी दी.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का होगा विकास.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का होगा विकास.

By

Published : Aug 5, 2023, 4:25 PM IST

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का होगा विकास.

कानपुर :एयरपोर्ट की तर्ज पर अब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी. बताया कि रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन सहित कुल 508 रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का वर्चुअल उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशनों पर पुनर्विकास किया जाना है.

पनकी धाम स्टेशन की भी बदलेगी सूरत :कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. इसके उपलक्ष्य में शनिवार को कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पनकी धाम स्टेशन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा. इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आधारशिला रखने के बाद इसमें कुल 3 साल का समय लगेगा. साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.

देश के 508 स्टेशनों का होगा विकास :दोनों सांसदों ने बताया कि 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं. उत्तर प्रदेश में 55 स्टेशनों का विकास कराया जाना है. इसी कड़ी में राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्यप्रदेश में 34, उड़ीसा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल है. इस पर कुल 24,470 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :CBSE आठवीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाकर उनकी स्किल्स बेहतर करेगा

दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details