उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीआईपी ट्रेनों के स्वागत के लिए तैयार हुआ कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन - लॉकडाउन

लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद 12 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. इसी के तहत कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छह वीआईपी ट्रेनों का स्वागत किया जाना है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

train started.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.

By

Published : May 12, 2020, 9:52 PM IST

कानपुरःलॉकडाउन के कारण लंबे अंतराल के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. इसी क्रम में छह वीआईपी ट्रेनों का स्वागत करने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पूरी तरह से तैयार है. पहली स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात 10 बजे यहां पहुंचेगी. इसके लिए स्टेशन को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. बता दें कि ट्रेनों का परिचालन नई दिल्ली से शुरू होगा.

25 मार्च से बंद पूछताछ खिड़की को खोला गया
राजधानी दिल्ली से चलकर हावड़ा, डिब्रूगढ़, रांची अगरतला, राजेंद्र नगर और भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनों को कानपुर में ठहराव दिया गया. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं 25 मार्च से बंद पूछताछ खिड़की को भी खोल दी गया है. साथ ही परिचालन विभाग में कर्मचारियों की संख्या घटाकर तीन कर दी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर हर शिफ्ट में पांच किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाएगा पालन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन प्रस्थान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. डॉक्टरों की टीम हर आने-जाने वाले यात्री का मेडिकल चेकअप करेगी. वहीं प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए पेंट से गोला बना दिया गया है.

रेलवे काउंटर पर भी मिलेगा मास्क
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कैंट साइड व सिटी साइड से प्रवेश द्वार है, लेकिन व्यवस्था के लिए केवल कैंट साइड से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, यदि किसी के पास मास्क नहीं है तो वह रेलवे काउंटर से भी खरीद सकता है. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने 3 हजार मास्क का स्टॉक कर लिया है. साथ ही यात्रियों को 10 मिलीलीटर सैनिटाइजर की बोतल रेलवे की तरफ से दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details