उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: डीएम और एसएसपी मामले को सेटलमेंट करने में जुटे, वीडियो वायरल - कानपुर की खबरें

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में हुई मौत पर यूपी पुलिस की कार्रवाई अब और सवालों में घिर गई है. मनीष गुप्ता की मौत का आरोप परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया है. इस केस में यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार की मीटिंग का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है.

गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला
गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला

By

Published : Sep 30, 2021, 1:00 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 3:00 PM IST

कानपुर : गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के व्यापारी युवक की मौत के बाद, यूपी पुलिस सवालों में घिरी हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि व्यापारी युवक को पुलिस वालों ने पीट-पीटकर मार डाला है. दूसरी तरफ अब इस मामले को लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े अफसरों को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

आपको बता दें, कानपुर के एक 38 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मंगलवार तड़के गोरखपुर के एक होटल में मौत हो गई थी. आरोप लगा है उन पुलिस कर्मियों पर, जो होटल के कमरे में अपराधियों की तलाश करने का दावा कर घुसे थे. इन्हीं पुलिसकर्मियों के द्वारा कथित रूप से हमला करने के बाद ही व्यापारी युवक की मौत हो गई. जब इस मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

वायरल वीडियो

इसी दौरान मनीष गुप्ता के परिवार के साथ डीएम और एसएसपी ने मीटिंग की. मीटिंग के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा वो यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में परिजनों से अधिकारी ने कोर्ट में मामला लंबे समय तक चलने की बात कही है. साथ ही पुलिस के बात करने के लहजे पर भी सवाल उठ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से अब यूपी पुलिस की आलोचना हो रही है.


इसे भी पढ़ें :गोरखपुर: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने की सनक ने बनाया विलेन, जेएन सिंह पर साल भर में तीसरी बार लगा हत्या का आरोप

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घूमने गए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में कूद चुकी हैं. वहीं इस मामले में एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोरखपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी मामले को सेटलमेंट करने का परिवार वालों पर दबाव बना रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार आरोपियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. इसके साथ ही ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है, जो अपराधियों की मदद कर रहे हैं और पीड़ित पक्ष को दबाव में लेने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं कि अधिकारी मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार को समझा रहे हैं कि FIR नहीं कराइये. कोर्ट-कचहरी न करिये.

इसे भी पढ़ें :मनीष हत्याकांड पर सियासी तूफान: CM योगी समेत चार कद्दावर नेता कानपुर में, पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश


वायरल हो रहा यह वीडियो कलेक्टर विजय किरण आनंद और कप्तान विपिन टाडा का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ परिजनों ने भी मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. हालांकि पहले अंतिम संस्कार के लिए मान गए थे, लेकिन अब एक बार फिर अंतिम संस्कार भी टल गया है. अब देखने वाली बात है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद आला अधिकारी क्या जवाब देते हैं. पीड़ित पक्ष को न्याय कैसे और कब मिलेगा. सीएम योगी से परिवार सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें : मनीष गुप्ता के सिर-चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान, क्या पुलिस ने ले ली जान !

Last Updated : Sep 30, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details