कानपुर: राजस्थान के अलवर जिले में कानपुर के एक बोरा व्यापारी का अपहरण कर लिया गया. व्यापारी से फोन कराकर उसके परिजनों से फिरौती मंगवाई गई. पीड़ित व्यापारी के परिजनों ने मंगलवार की देर रात नौबस्ता थाने में मामला दर्ज कराया. नौबस्ता पुलिस और अलवर पुलिस की छापेमारी के बाद अपहरणकर्ता व्यापारी को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस टीम व्यापारी को कानपुर ला रही है .
नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी व्यापारी गोविंद मोहन गुप्ता ने पुलिस को को बताया कि उनके भाई गोपाल मोहन गुप्ता बोरे का कारोबार करते हैं. उन्होंने ऑनलाइन देखा तो पता चला कि राजस्थान के अलवर में आधी कीमत पर उन्हें वो माल मिल रहा है जो उनके काम का है. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर दिए गए फोन नंबर पर बात की. इसके बाद मीटिंग करने के लिए 3 अप्रैल को कानपुर से ट्रेन द्वारा राजस्थान के अलवर के लिए रवाना हो गए. अलवर पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि कुछ लोग उन्हें स्टेशन लेने आ रहे हैं. इसके बाद बड़े व्यापारी से मुलाकात होगी. थोड़ी देर बाद उनके खाते से एक लाख 30 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ तो घर वालों को लगा कि मीटिंग सफल हो गई. लेकिन थोड़ी देर बाद गोपाल मोहन ने उन्हें और रिश्तेदारों को फोन करना शुरू कर दिया. जिसमें उन्होंने किसी से एक लाख तो किसी से 2 लाख रुपये खाते में डालने को कहा. जब परिवार के लोगों ने गोपाल मोहन से संपर्क करना चाहा तो उनसे बात नहीं हुई.