कानपुर: देश और दुनिया में शहर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है. इस औद्योगिक नगरी में तमाम औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं. इनमें कई बिस्कुट इकाइयां भी शामिल हैं. अब इन इकाइयों के लिए महंगा माल और जीएसटी की मार बड़ी चुनौती बन गए हैं. उद्यमियों का कहना है कि इन दो वजहों ने बिस्कुट उद्यम की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं.
बिस्कुट इकाइयों से जुड़े उद्यमी बताते हैं कि पिछले पांच सालों में 30 फीसदी तक कच्चा माल महंगा हो चुका है. इसके अलावा 18 फीसदी जीएसटी ने भी परेशानी बढ़ा दी है. बाजार में टिके रहने के लिए उद्योगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. 33 वर्षों से बिस्कुट इकाई का संचालन कर रहे उद्यमी राम जसनानी ने कहा कि अगर सरकार साथ दे तो इस इंडस्ट्री के उत्पाद विदेश तक अपनी पहचान बना सकते हैं.वहीं, उद्यमी शैलेंद्र सेठी ने बताया कि उनकी इकाई में बनने वाला बिस्कुट देश के तमाम शहरों में जाता है मगर अब अपने इस कारोबार में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.