उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड: विकास दुबे की 67 करोड़ की संपत्ति जब्त, अब न्यायालय लेगा फैसला - विकास दुबे की 67 करोड़ की संपत्ति जब्त

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है और अब इस संपत्ति को लेकर आगे के सभी फैसले न्यायालय से होंगे.

बिकरू कांड
बिकरू कांड

By

Published : May 24, 2022, 11:52 AM IST

Updated : May 24, 2022, 12:02 PM IST

कानपुर:जनपद के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है. अब इस संपत्ति को लेकर सभी फैसले न्यायालय से होंगे. वहीं, संपत्तियों की देखरेख के लिए तहसीलदार बिल्हौर को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी बिकरू गांव में जाकर संपत्ति को चिन्हित किया और जमीन आदि की पैमाइश की.

जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर 18 संपत्तियां हैं और अन्य संपत्तियों को विकास दुबे ने अपनी पत्नी, बच्चों, माता-पिता व रिश्तेदारों के नाम करा रखी थीं. 2 जुलाई 2020 की रात दबिश के दौरान बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने विकास दुबे व उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था फिर शासन के निर्देश पर विशेष जांच टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी थी. इसमें गैंगस्टर विकास दुबे व उसके खंजाची जय बाजपेई द्वारा जरायम से अकूत संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले थे. पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की थी, जिसके तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.

डीएम के आदेश पर हुआ संपत्तियों का मूल्यांकन
डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर पिछले दिनों कुख्यात की संपत्तियों का मूल्यांकन कराया गया था. इसमें विकास दुबे के नाम बिकरू, भीटी और सकरवां में कृषि भूमि पर मकान, रिचा दुबे के नाम चौबेपुर पक्खन में वर्ष 2015 में खरीदा गया प्लाट, मालौं में वर्ष 2014 में खरीदा गया आवासीय प्लाट, बहन चंद्रकांता के नाम बसेन व बिकरू में कृषि भूमि, भांजे अमन, गगन, पवन व कुलदीप के नाम पर रामपुर सखरेज में कृषि भूमि और बहन रेखा के नाम बिल्हौर के खोदन में कृषि भूमि मिली है.

वाहन कुर्क, अनाज नीलाम
प्रशासन ने विकास दुबे के नाम 2 ट्रैक्टर, एक रोटावेटर, एक थ्रेसर मशीन, एक ट्रॉली, एक कल्टीवेटर, एक बाइक और दो कारें भी कुर्क की हैं. इसी तरह पंचायत भवन में मिले 600 से अधिक बोरे अनाज को 1 लाख 5 हजार रुपये में नीलाम कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-कुख्यात विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

Last Updated : May 24, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details