कानपुर:जनपद के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है. अब इस संपत्ति को लेकर सभी फैसले न्यायालय से होंगे. वहीं, संपत्तियों की देखरेख के लिए तहसीलदार बिल्हौर को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी बिकरू गांव में जाकर संपत्ति को चिन्हित किया और जमीन आदि की पैमाइश की.
जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर 18 संपत्तियां हैं और अन्य संपत्तियों को विकास दुबे ने अपनी पत्नी, बच्चों, माता-पिता व रिश्तेदारों के नाम करा रखी थीं. 2 जुलाई 2020 की रात दबिश के दौरान बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने विकास दुबे व उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था फिर शासन के निर्देश पर विशेष जांच टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी थी. इसमें गैंगस्टर विकास दुबे व उसके खंजाची जय बाजपेई द्वारा जरायम से अकूत संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले थे. पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की थी, जिसके तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.