कानपुर :(Kanpur) जिले में सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर मॉल (Z Square mall) पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल (Z Square mall) को सील (sealed) कर दिया है. सालों से नगर निगम (Nagar nigam) और जल संस्थान का करोड़ों रुपया न चुकाने पर ये बुधवार को यह कार्रवाई की गई है. पिछले कई सालों का टैक्स जेड स्क्वायर मॉल प्रबंधन द्वारा जमा नहीं कराया जा रहा था. इससे पहले भी कई बार कोशिश की गई थी, लेकिन कोर्ट का ऑर्डर दिखा कर मॉल प्रबंधन टैक्स नहीं जमा कर रहा था.
कानपुर का सबसे बड़ा जेड स्क्वायर मॉल सील, जानिए क्यो हुई कार्रवाई
कानपुर (Kanpur) स्थित जेड स्क्वायर मॉल (Z Square mall) को नगर निगम की टीम ने आज सुबह सील (sealed) कर दिया है. करोड़ों रुपये का बकाया ना चुकाने पर नगर निगम (Nagar nigam) ने यह कार्रवाई की है.
बुधवार की सुबह नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा के निर्देश के बाद अपर नगर आयुक्त अरविंद राय और रोली गुप्ता, नगर निगम के दल और कई थानों के पुलिस बल के साथ जेड स्क्वायर मॉल पहुंचे. सबसे पहले जेड स्क्वायर मॉल के सभी गेटों पर ताला जड़ा गया और सभी दरवाजों पर बकाया टैक्स जमा करने का नोटिस चिपका दिया गया.
नगर निगम का 14 करोड़ रुपया और जल संस्थान का 14 करोड़ रुपया मॉल के ऊपर बकाया है, जिसके चलते नगर आयुक्त द्वारा यह कार्रवाई की गई है. इसके पहले भी अभी नगर निगम की महापौर कमला पांडे द्वारा जेड स्क्वायर मॉल पर बकाया को लेकर ही सील कर दिया गया था, लेकिन मॉल द्वारा कहा गया कि बकाया चुका दिया जाएगा, जिसके बाद 2 घंटे बाद सील खोल दी गई थी. बुधवार फिर नगर आयुक्त के आदेश के बाद अपर आयुक्त अरविंद राय और रोली गुप्ता के नेतृत्व में आज एक बार फिर मॉल के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई. मॉल पर कई थानों का फोर्स और नगर निगम का दस्ता मौजूद है.