कानपुरः बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर शाम बर्रा चौकी के बाहर खड़ी पुरानी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पुलिसकर्मी व मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची फायर विभाग गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस चौकी कैंपस में सैकड़ों संख्या में तमाम मामलों में जब्त की गई गाड़ियां खड़ी रहती हैं. वहीं, शनिवार की देर शाम अचानक एक गाड़ी में आग लग गई. आग की चपेट में आने से खड़े कई वाहन जलने लगे. वाहनों में लगी इस आग से वहां खड़े करीब दर्जनों वाहन जलकर खाक हो गए. आग का विकराल रूप देखते ही पुलिसकर्मियों ने आग को काबू करने का बहुत प्रयास किया. बढ़ती आग के बीच पुलिस चौकी को आनन फानन में खाली करा कर जरूरी कागजातों को हटा लिया गया गया. सूचना मिलने पर फयार ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. चौकी पर दमकल की गाड़ी को पहुंचने में भी काफी वक्त लग गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पुलिस जांच शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
गौरतलब है कि महानगर में बीते कुछ दिनों के अंदर आग लगने के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन चौकी में आग लगने का यह पहला मामला है. इसके पहले बीते दिनों एक होटल में आग लग गई थी. जिसमें कई कर्मचारी फंस गए थे. वहीं, आज पुलिस चौकी में खड़ी गाड़ियों में ही आग लगी. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
Kanpur News: पुलिस चौकी में खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग, जलकर खाक - Barra police post vehicles burnt
कानपुर बर्रा चौकी (Kanpur Barra police post) के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने से दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. पुलिसकर्मी और राहगीर आग बुझाने में जुटे रहे.
कानपुर बर्रा चौकी
Last Updated : Feb 11, 2023, 11:02 PM IST