कानपुर: बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में कुछ दिनों पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में 80 घंटों से अधिक समय तक आग लगी थी. इस अग्निगांड में कपड़ा मार्केट की 500 से अधिक दुकानें जल गई थी. इसी माह ईद का पर्व होने की वजह से व्यापारियों ने दुकानों में सामान भरकर रखा हुआ था. इस आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे अरबों रुपये का नुकसान हुआ है. व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार अधिकारियों के माध्यम से एक प्रस्ताव तैयार करा रही है.
डीएम विशाख जी अय्यर ने गुरुवार को निर्देश देकर उद्योग विभाग के अफसरों से एक प्रस्ताव तैयार कराया है. जिसमें व्यापारियों को प्रदेश सरकार की योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत लोन मुहैया कराने व फजलगंज स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पहली फ्लैटेड फैक्ट्री में 40 से 50 दुकानें उपलब्ध कराने की बात कही गई है. कानपुर के अधिकारियों का कहना है कि अगर व्यापारी अपना व्यापार दोबारा शुरू कर लेंगे तो निश्चित तौर पर यह कदम उनके लिए बेहद मददगार होगा.