कानपुर: मदर्स-डे के दिन जैसे ही राणा प्रताप नगर निवासी मंजू शाक्य को यह पता लगा कि आईसीएसई बोर्ड की ओर से जो 10वीं के परिणाम जारी किए गए हैं, उनमें उनकी बेटी अनन्या सिंह को 99.4 फीसद अंक मिले हैं और वह टॉपर्स की श्रेणी में है, तो वह खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा, मदर्स-डे पर एक मां के लिए बेटी की ओर से मुझे स्पेशल तोहफा मिला है.
शहर के अवधपुरी स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की छात्रा अनन्या सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पर ही पूरा फोकस रखा. अगर किसी तरह की मन में कोई उलझन लगी, तो उसे शिक्षकों से संवाद कर दूर करा लिया. अनन्या कहती हैं, कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. तैयारी से लेकर परिणाम तक हर कदम पर अनन्या का शिक्षकों ने साथ दिया. इसके साथ ही अनन्या ने अपने हुनर से सफलता का परचम लहरा दिया. अनन्या के पिता मनीष शाक्य सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता तो खुश हैं ही, स्कूल की प्रधानाचार्य उर्वशी बाजपेई ने भी अनन्या को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.