उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव एंगल भी हो सकता है रोनित की हत्या का कारण, पुलिस की जांच में यह पहलू भी शामिल - कानपुर 12वीं छात्र की हत्या का मामला

कानपुर में 12वीं के छात्र रोनित सरकार की हत्या के पीछे पुलिस लव एंगल को भी मानकर जांच कर रही है. एसीपी कैंट मृगांग शेखर को रोनित के वाट्सएप से पता चला है कि वह कई लड़कियों के संपर्क में था.

रोनित हत्याकांड
रोनित हत्याकांड

By

Published : Nov 3, 2022, 10:00 AM IST

कानपुर:थाना चकेरी अंतर्गत छात्र रोनित सरकार की हत्या के पीछे लव एंगल भी हो सकता है. इसके लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग पहलुओं पर जांच में जुटी हैं. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एसीपी कैंट मृगांग शेखर रोनित के मोबाइल की जांच कर रहे हैं. इससे पता चला है कि रोनित कई लड़कियों से संपर्क में था.

पुलिस का मानना है छात्र की हत्या के पीछे एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है. वाट्सएप पर बात करने वाली लड़कियों से संपर्क कर पूछताछ भी कर रही है. लेकिन, अभी तक कोई ठोस आधार नहीं मिला है. वहीं, दूसरी तरफ घंटाघर में छात्र के चाय पीने को लेकर पुलिस उलझी है. जिस टी स्टॉल का जिक्र पुलिस की थ्योरी में किया जा रहा है, उसके ठीक बगल में एक सीसीटीवी लगा हुआ है.

इसमें रोनित जैसी कद काठी का एक लड़का देर रात चाय पी रहा है. हालांकि, एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव का कहना है कि वीडियो फुटेज धुंधला होने के कारण ये स्पष्ट नहीं हो सका कि जो लड़का वीडियो में दिख रहा है, वह रोनित है. इसको लेकर पुलिस वीडियो फुटेज को साफ करने की भी कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर अज्ञात शख्स ने जलाया धर्म ग्रंथ, उपद्रव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कानपुर में 12वीं के छात्र रोनित सरकार की अपहरण के बाद हत्या (12th student murder in kanpur) कर दी गई थी. सोमवार को स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद वो घर नहीं पहुंचा था. परिवार ने ढूंढने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिस को 24 घंटे बाद उसकी लाश चकेरी इलाके में चंदारी स्टेशन के पास झाड़ियों से मिली थी. उसके हाथ में महंगी घड़ी बंधी मिली थी. लाश के पास स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details