कानपुर: जिले के कल्पना अपार्टमेंट में गायिका 12 और 13 मार्च को अपने मामा के यहां रुकी थी. यहां कनिका कपूर ने पार्टी दी थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. इस पूरे मामले में पुलिस की टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
कानपुर: कनिका कपूर के मामा के घर सहित पूरे अपार्टमेंट को किया लॉक डाउन
मशहूर गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद से कानपुर में हड़कंप मच गया है. कनिका कपूर के मामा के घर सहित कल्पना अपार्टमेंट को लॉक डाउन कर दिया गया है.
गार्ड का कहना है कि यहां कनिका कपूर 12 और 13 मार्च को आईं थीं. इस दौरान घर में गृह प्रवेश था. कनिका के मामा के घर की नौकरानी का कहना है कि वह पार्टी में काम कर रही थी. इस पार्टी में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें- नेताओं के बीच पहुंचा कोरोना, वसुंधरा राजे व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि कनिका कपूर 4 से 5 घंटे विष्णु नगर स्थित अपने मामा के घर पर रुकी थी, जिसके बाद से मामा के घर के साथ पूरे अपार्टमेंट को लॉक डाउन करने के साथ मेडिकल टीम परीक्षण करने में जुटी हुई है.