कानपुरः कहते हैं जिनके सिर पर पिता का साया न हो ऐसे बच्चे बिगड़ जाते हैं. लेकिन कानपुर में तो एक कलयुगी बेटे ने ही पिता की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वो फरार हो गया. हत्या के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
कलयुगी बेटे ने पिता की चाकुओं से गोदकर की हत्या - कानपुर में पिता की हत्या
कानपुर में कलयुगी बेटे ने पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो फरार हो गया.
ये है पूरा मामला
कानपुर के चकेरी थाना इलाके का ये मामला है. बताया जा रहा है कि बीते 18 जनवरी को सड़क किनारे चाकू से गोदकर एक शख्स की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मामले की जांच में जुट गयी थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सहादत हुसैन ने पिता लियाकत हुसैन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को भी बरामद किया है. वहीं हत्यारे बेटे का कहना है कि उसके पिता का चाल-चलन ठीक नहीं था. आये दिन वो मारपीट और गाली-गलौज किया करते थे. आज से काफी समय पहले उसने मेरे छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी.