उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 25, 2020, 1:51 PM IST

ETV Bharat / state

खबर का असर: पुलिस ने बरामद किए चोरी के मोबाइल, एक गिरफ्तार

कानपुर के थाना काकादेव स्थित शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र में बीते दिनों भाजपा नेता सहित कई अधिारियों के मोबाइल फोन चोरी हो गए थे. देर रात पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं.

काकादेव थाना.
काकादेव थाना.

कानपुर: जिले के थाना काकादेव स्थित शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी की उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल बरामद किए. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. बता दें कि शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई थी, जिसमें भाजपा नेता से लेकर वकील तक के फोन चोरी हुए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर सहित चोरी के मोबाइल बरामद किए.

दबिश में बरामद हुए 4 मोबाइल
थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह में बताया कि पुलिस ने चोर से पूछताछ करके उसके बताई जगह में दबिश देकर 4 मोबाइल बरामद किए हैं. जिसके बाद 2 मोबाइल उनके मालिकों को कागजी कार्यवाही के बाद दे दिए गए. पुलिस की टीम अभी चोर से पूछताछ कर रही है, जिसके आधार पर अन्य जगहों पर दबिश दी जा रही है.

पुलिस पर लगा कार्यवाही न करने का आरोप

क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और विगत दिनों में सब्जी मंडी विजय नगर से करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई थी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चौकी में दी. लोगों ने बताया कि लगातार चौकी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर पिछले दिनों में भाजपा नेता और वकील ने चौकी पहुंच कार्रवाई करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details