उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को पीटा - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के कानपुर में कोविड हॉस्पिटल हैलट में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहे अन्य लोगों के साथ भी जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट की. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

हैलेट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को पीटा
हैलेट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को पीटा

By

Published : Apr 17, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 1:30 PM IST

कानपुर: कोविड हॉस्पिटल हैलट में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. हॉस्पिटल में तीमारदार एक मरीज को भर्ती कराने पहुंचा था. जूनियर डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर तीमारदार से निकल जाने को कहा. इस पर तीमारदार ने सीनियर डॉक्टरों से जूनियर डॉक्टरों की शिकायत कर दी. इसी बात से नाराज होकर जूनियर डॉक्टर आग-बबूला हो गए और उन्होंने वार्ड के बाहर ही तीमारदार की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जूनियर डॉक्टरों की दबंगई देख लोगों में इस कदर दहशत फैल गई कि तीमारदार जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए.

हैलट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार को पीटा

हैलट अस्पताल में है डॉक्टरों की दबंगई
कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में तीमारदारों की पिटाई की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आए दिन जूनियर डॉक्टर किसी न किसी तीमारदार की पिटाई कर चुके हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details