उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जू में 15 दिसंबर से खुल रही जंगल सफारी, वन्यजीवों के बीच करिए रोमांचक सफर

कानपुर जू में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है. अब पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता व जमीन पर बिछे पेड़ों के बीच रास्ते से गुजरने को मिलेगा. इसके साथ ही छह अलग-अलग स्थानों पर वॉच टॉवर बनाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 8:57 PM IST

कानपुर जू में 15 दिसंबर से खुल रही जंगल सफारी.

कानपुर:जिस तरह आप फिल्मों में किसी जंगल का दृश्य देखते हैं. जंगलों के बीच शांत माहौल से अचानक वन्यजीवों का शोर सुनाई देता है. झील में बैठे विदेशी पक्षी नजर आने लगते हैं, ठीक वैसा ही माहौल अब आपको कानपुर जू में मिलेगा. शहर के चिड़ियाघर में आगामी 15 दिसंबर से जंगल सफारी शुरू होने जा रही है. जहां आप वन्यजीवों के बीच रोमांचक सफर कर सकेंगे. 24 एकड़ में फैले इस सफारी एरिया में कई एकड़ जमीन पर प्राकृतिक झील है, जिसमें हर साल इस मौसम में विदेशी पक्षी आते हैं. इन पक्षियों का भी लोग दीदार कर सकेंगे.

ग्रुप में जाने को मिलेगा, अलग से नहीं लेना होगा टिकट: जू निदेशक केके सिंह ने बताया कि जंगल सफारी में दर्शकों को समूह में भेजेंगे. जो दर्शक जू का टिकट लेंगे, उन्हें उसी टिकट पर सफारी में भेजा जाएगा. सफारी के लिए अलग से कोई रुपये खर्च नहीं करने होंगे. उन्होंने कहा कि सफारी में कई वन्यजीव पूरी तरह से ओपन रहते हैं, जिन्हें उनका प्राकृतिक वास कहा जाता है. ऐसे में वन्यजीवों से दर्शकों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए प्रशिक्षित गाइडों का स्टाफ भी साथ जाएगा. सफारी के अंदर अलग-अलग स्थानों पर छह वॉच टॉवर बने हैं, जिनसे दर्शक विदेशी पक्षियों का दीदार कर सकेंगे. इनमें पेंटेड स्टॉर्क, ओपेन बिल स्टॉर्क, कारमोरेड, बार हेडेड गूज समेत कई अन्य पक्षी शामिल हैं.

जमीन में बिछे पेड़ों के बीच रास्ते से गुजरना होगा: जू निदेशक ने कहा कि इस जंगल सफारी में दर्शकों को जमीन में बिछे पेड़ों के रास्ते से गुजरना होगा. उन्हें यहां पूरी तरह प्रकृति और हरियाली से जुड़ने का मौका मिलेगा. यहां का सफर बहुत अद्भुत है. दर्शकों के सामने ही अजगर, सांप, कछुए, मगरमच्छ समेत कई अन्य वन्यजीव मौजूद होंगे, जो उनका दिल जीत लेंगे.

इसे भी पढ़ें-हम छोटे हैं तो क्या हुआ, हमारी गुर्राहट से अच्छे-अच्छे कांप जाते हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details