कानपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में बने बीजेपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वो कानपुर के रेलवे मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे, और उनको विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने का मंत्र भी देंगे.
गौरतलब है कि 23 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में बने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
दरअसल, जेपी नड्डा को कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें कानपुर में बूथ कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की और उनमें जोश भरने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से भेजा गया है. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बूथ में मजबूत पकड़ के चलते ही विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार भी भारतीय जनता पार्टी बूथ सम्मेलन कर अपने सबसे छोटे कार्यकर्ताओं तक पहुंच रही है.