कानपुर: जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कुछ दिनों पहले रक्तदान करने की अपील की थी. इस रक्तदान महादान के संकल्प के साथ कानपुर प्रेस क्लब व निशंक फाउंडेशन ने रक्त दान किया. रक्त दान कैम्प का आयोजन तुलसी हॉस्पिटल सिविल लाइंस में किया गया. पत्रकारों ने भी इस कार्य में बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लिया.
कानपुर: कोरोना से जंग में उतरे कलम के सिपाही, किया रक्त दान - शिविर कैम्प का किया गया आयोजन
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे कोरोना वायरस की इस जंग में किसी को रक्त की कमी न हो सके. वहीं इस शिविर में पत्रकारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
निशंक फाउंडेशन और कानपुर प्रेस क्लब के चेयरमैन सरस बाजपाई की अध्यक्षता में रक्त दान शिविर कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में पत्रकारों ने 47 यूनिट रक्तदान किया. इस शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी ने किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह रक्तदान शिविर पांच दिनों तक चलेगा. इसमें हर दिन 10 पत्रकार रक्तदान करेंगे. शिविर में निशंक फाउंडेशन और कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं कानपुर प्रेस क्लब 25 हजार की आर्थिक सहायता देने के साथ ही गरीबों को भोजन वितरण भी कर रहा है.