कानपुर: एसटीएफ लखनऊ और कोतवाली बिल्हौर पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को कार्रवाई कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 8.5 किलो चरस बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. जब्त की गई चरस को तस्कर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करना चाह रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों एसटीएफ व कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चरस तस्करों को बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. मामले में बिल्हौर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें दिलीप कुमार (30) निवासी जनपद बेतिया तेलुआ थाना नौतनखास बिहार, राजा मसूदी (23) निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर, रईस निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर और गुड्डू के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है. इसमें दिलीप कुमार और राजा मसूदी को शनिवार को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, शेष फरार आरोपियों के खिलाफ टीम बनाकर पुलिस दबिश में जुटी हुई है. आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.