उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जेके ग्रुप और दयानंद शिक्षा संस्थान ने दिए 21 लाख रुपए

यूपी के कानपुर में गुरुवार को जेके ग्रुप और दयानंद शिक्षा संस्थान ने 21 लाख रुपए की सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

etv  bharat
जेके ग्रुप और दयानंद शिक्षा संस्थान ने 21 लाख रूपये की दी सहायता राशि

By

Published : Apr 17, 2020, 5:36 AM IST

कानपुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि लोग प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें. ताकि कोरोना वायरस से भारत देश लड़ सके. पीएम की अपील के बाद कई उद्योगपति, कई सेलिब्रिटी आगे आए और उन्होंने सहयोग किया.

जेके ग्रुप और दयानंद शिक्षा संस्थान ने 21 लाख रूपये की दी सहायता राशि

उद्योगपति भी दे रहे देशहित में योगदान

कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए देशवासी एकजुट हो चुके हैं और लोग अपने देश की सुरक्षा, अपने प्रदेश की सुरक्षा और अपने शहर की सुरक्षा के लिए सहायता राशि के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.

जिलाधिकारी को सौंपा 21 लाख रुपये का चेक
गुरुवार को दयानंद शिक्षा संस्थान के मंत्री मानवेंद्र स्वरूप और जे.के. ग्रुप से संजय दुबे ने 21 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें से 15 लाख रुपए पीएम रिलीफ फंड के लिए तो वहीं 6 लाख रुपए का चेक सीएम रिलीफ फंड के नाम दिया.

देश हित के लिए योगदान

इस अवसर पर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई एकजुट होकर आगे आकर कार्य कर रहा है. यह बहुत ही सराहनीय है और इसी तरीके से देशहित में अपना योगदान हर कोई दे, जिससे देश सुरक्षित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details