उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में खराब सड़क देख भड़के मंत्री जितिन प्रसाद, बोले- ये क्या तमाशा है, जिम्मेदार पर हो कार्रवाई - कानपुर में मंत्री जितिन प्रसाद

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाटिया तिराहे से लेकर पनकी मंदिर मार्ग तक का निरीक्षण (Jitin Prasad inspected the road) किया.

etv bharat
मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क का निरीक्षण किया

By

Published : Oct 31, 2022, 10:47 PM IST

कानपुर:लोक निर्माण विभाग के अफसर जितना बेहतर काम करके कागजी आंकड़े तैयार करते हैं, उतनी ही अच्छे ढंग से अगर सड़क बनाने का काम करने लगें तो शायद उनकी किरकिरी कम ही होगी. वहीं, सोमवार को हद तो तब हो गई जब खुद लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad inspected the road) ने कानपुर के भाटिया तिराहा से लेकर पनकी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया और खराब गुणवत्ता देख मौजूद अफसरों को जमकर फटकारा.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने उक्त सड़क पर हाथ लगाकर गुणवत्ता को परखा और उसके बाद अफसरों से कहा कि ये क्या तमाशा बना रखा है. जो जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई कराइए. लोक निर्माण विभाग मंत्री के तेवर व पारा देख अफसर हां हूं, करते रहे. इस मौके पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी व पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने अफसरों कहा कि कुछ दिन बाद वह फिर से शहर आएंगे और औचक निरीक्षण में सड़कों की गुणवत्ता देखेंगे. लापरवाही मिलने पर निलंबन की कार्रवाई होगी.

कुछ माह पहले विधायक ने अफसरों की सीएम से की थी शिकायत: कुछ माह पहले भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लोक निर्माण विभाग के दो एक्सईएन पर भष्टाचार का आरोप लगाकर सीएम से शिकायत की थी. उनमें से एक एक्सईएन के कार्यकाल में भाटिया होटल तिराहा से लेकर पनकी मंदिर वाली सड़क बनी थी, उसी सड़क की गुणवत्ता पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सवाल खड़े कर दिए.

यह भी पढ़ें:मंत्री जितिन प्रसाद बोले, चुनाव कोई भी हो भाजपा को एकतरफा जीत मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details