कानपुर: आमतौैर पर जब पुलिस किसी बड़ी घटना का खुलासा करती है तो मुख्य अभियुक्त समेत गिरोह के अन्य सदस्यों का ब्यौरा जारी करती है लेकिन सोमवार को कानपुर में पुुलिस के सामन एक हैरान करने वाला मामला सामनेे आया. सर्विलांस व चकेरी थाना पुलिस की टीम ने झारखंड के एक चोर को जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से कानपुर के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 181 स्मार्टफोन बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी राजकुमार जिला साहिबगंज (झारखंड) से जब पूछताछ की तो मालूम हुआ, कि उसके परिवार के कई अन्य सदस्य इस तरह की वारदातों में शामिल है. वहीं, यह गिरोह पिछले कई माह से कानपुर में अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के तौर पर संचालित है. अब, पुलिस ने आरोपी राजकुमार को जेल भेज दिया है.
इस पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजकुमार व उसके साथी शहर के विभिन्न बाजारों, सब्जी मंडी, मंदिरों व भीड़-भाड़ वाली जगहों से लोगों के मोबाइल चोरी कर रहे थे. कभी-कभार तो ऐसे मामले सामने आए, जब लगातार एक स्थान से आए दिन ही स्मार्टफोन चोरी होते थे.