उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीपीपी मॉडल के तहत होगा कानपुर के झकरकटी बस अड्डे का विकास

यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए कानपुर के झकरकटी बस अड्डे समेत प्रदेश के 17 बस स्टैंड को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत विकसित किया जाएगा. इसमें वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल और बसों के प्लेटफार्म समेत अन्य सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी.

मॉडल बनेगा झकरकटी बस अड्डा .
मॉडल बनेगा झकरकटी बस अड्डा .

By

Published : Mar 7, 2021, 9:50 AM IST

कानपुर:यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिहाज से झकरकटी बस अड्डे को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में बस अड्डों को मॉडल के तौर पर विकासित करने पर जोर दिया है. झकरकटी बस अड्डे को नई सुविधाओं से लैस कर विकासित करने के प्रयास साल 2020 से किए जा रहे थे, लेकिन इस काम को धार नहीं मिल पा रही थी. अब उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा और नए वित्तीय वर्ष में यहां काम शुरू पाएगा.

जानकारी देते झकरकटी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह.

UP में 17 बस स्टेशन पीपीपी मॉडल पर होंगे विकसित
झकरकटी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कुल 17 बस स्टेशनों को पीपीपी (प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप) मॉडल के रूप में विकसित करने जा रही है. इसमें कई बड़े शहरों के बस अड्डे शामिल हैं, जिसमें प्रयागराज, आगरा, वाराणसी और कानपुर जैसे कई बस अड्डे शामिल हैं. इसके लिए करोड़ों का बजट आवंटित किया जाएगा. यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से झकरकटी बस अड्डे को विकसित करने के लिए कुल 166 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बस अड्डे पर अब रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, बसों के प्लेटफॉर्म, मोबाइल चार्जर, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, इलेक्ट्रॉनिक बसों की चार्जिंग और होटल स्थापित किए जाएंगे.

मॉडल बनेगा झकरकटी बस अड्डा .

इसे भी पढ़ें-पिंक बसों के संचालन के लिए महिलाओं के लिए डीएल अनिवार्य नहीं

झकरकटी बस अड्डा की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है. बस अड्डा परिसर में बिछाई गई ईंटें अब धसने लगी हैं. यहां से करीब 2,000 बसों का परिचालन किया जाता है. उस लिहाज से यहां सुविधाएं बहुत कम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details