कानपुर:कराचीखाना शाखा की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से साढ़े तीन करोड़ के जेवरात चोरी हो गए. महिला ने शिकायत की है कि बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी की थी. मामले की शिकायत महिला लॉकर धारक ने 14 मार्च को की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक से करीब 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को जिले के फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 45 लाख के जेवर पार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि ऐसे ही 10 मामलों में करीब 4 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं. इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करके जांच एसआइटी को दे दी गई है.