कानपुर:घाटमपुर तहसील में स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने घाटमपुर की जनता से पार्टी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा.
घाटमपुर नगर में स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में जनता दल यूनाइटेड द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर रवि सचान ने 51 किलो की माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अथितियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह ने कहा कि सरकार ने संसद में महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया है. सिर्फ तीन महिलाओं को सरकार में मंत्री बनाया गया है, जिससे सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि शराब बंदी पर महिलाओं को सहमति देनी चाहिए.