कानपुर: पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर जारी है. पीएम मोदी ने रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसमें सुबह-सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आमजनमानस को घर से निकलने के लिए मना किया गया था.
कानपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, चौराहों पर पसरा सन्नाटा - corona virus in india live
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. जिले में शहर से लेकर गांव तक सभी दुकानें बंद रहीं और लोग अपने घरों में नजर आए.
कानपुर महानगर में भी जनता कर्फ्यू को लेकर लोग सजग दिखे. चौराहों पर बस अड्डों पर और रेलवे स्टेशनों पर हर जगह सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. सभी लोग नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शहर की सभी मार्केट पूरी तरीके से बंद हैं. कोई भी दुकानें नहीं खुली है. साथ ही पेट्रोल पंप भी आज बंद है. वहीं सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल लगा हुआ है और इक्का-दुक्का जो लोग निकल रहे हैं, उनसे भी जानकारी ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर: कानपुर में धारा 144 लागू, डीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस