उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : लॉकडाउन के दौरान खुलेंगे जन सेवा केंद्र, बनेंगे राशन कार्ड

यूपी के कानपुर में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 6 बजे सुबह जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों पर राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा.

kanpur lockdown news
जिलाधिकारी कानपुर

By

Published : Apr 15, 2020, 10:37 AM IST

कानपुर:लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निशुल्क राशन देने की योजना चलाई जा रही है. इसके तहत जनपद में यदि किसी पात्र का राशन कार्ड नहीं बना है, वे सभी राशन कार्ड बनवा सकेंगे. इसके लिए समस्त जन सुविधा केंद्रों को सुबह 6:00 बजे खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की निशुल्क राशन देने की योजना के आधार पर जो व्यक्ति पात्र हैं और उनका राशन कार्ड है तो उनको निशुल्क राशन दिया जाएगा. जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें राशन कार्ड बनवाने के लिए जन सुविधा केंद्रों को खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सुबह से शाम 6:00 बजे तक जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. डीएम ने सभी पात्रों से अपील की है कि जन सुविधा केंद्र पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपना राशन कार्ड अप्लाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details